MS Dhoni has become the first cricketer to play 200 matches for the CSK | Oneindia Sports

2021-04-16 118

Chennai Super Kings captain MS Dhoni has become the first cricketer to play 200 matches for the Chennai-based IPL franchise.MS Dhoni had joined the Chennai Super Kings in the inaugural season of the league. Friday night's match against the Punjab Kings marks Dhoni's 200th appearance for CSK across IPL and Champions League T20.

एमएस धौनी 200वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उतरे हैं। आइपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में वे सीएसके के लिए खेल चुके हैं। 200वां मैच वे उस स्टेडियम में खेलने उतरे हैं, जिसमें उन्होंने देश को 2011 में वनडे विश्व कप जिताया था। एमएस धौनी अब तक 205 आइपीएल मैच खेल चुके हैं, लेकिन अगर सीएसके के लिए उनके मैचों की बात करें तो उनका आंकड़ा 200 पहुंच गया है। उनके बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं। एमएस धौनी ने 205 आइपीएल मैचों की 183 पारियों में 69 बार नाबाद रहते हुए 4632 रन बनाए हैं।

#IPL2021 #CSKvsPBKS #MSDhoni